राजस्थान : गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस में स्पार्किंग से लगी आग, डीएसपी ने की मदद

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 11:41:00

राजस्थान : गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस में स्पार्किंग से लगी आग, डीएसपी ने की मदद

जरूरत पड़ने पर 108 एंबुलेंस बहुत काम आती हैं लेकिन मादा डके लिए आई एंबुलेंस में ही हादसा हो जाए तो। ऐसा ही एक मामला सामने आया कोटा के इटावा से जहां जेके लोन अस्पताल आ रही 108 एंबुलेंस सोमवार दोपहर बोरखेड़ा पुलिया पर अचानक खराब हो गई। उसमें स्पार्किंग हुई और धुंआ उठने लगा। उसमें एक गर्भवती महिला थी। आग लगने से पहले ही ड्राइवर ने गर्भवती महिला व उसके परिजनों को सुरक्षित निकाला और रास्ते में एक साइड हो गया। तभी उधर से गुजर रहे डीएसपी राजेश मेश्राम को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस जीप व एंबुलेंस बुलाकर उसे जेकेलोन अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक इटावा क्षेत्र से गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के कारण डॉक्टरों ने कोटा के जेकेलोन अस्पताल में रैफर किया था। 108 एम्बुलेंस में गर्भवती महिला को कोटा ला रहे थे कि बोरखेड़ा पुलिया पर वो खराब हो गई। उसमें स्पार्किंग हुई और धुंआ उठने लगा। एम्बुलेंस चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पहले एम्बुलेंस को सड़क के एक तरफ खड़ा किया और महिला और उसके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इसी दौरान डीएसपी राजेश मेश्राम उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उनको घटना की जानकारी लगी तो तत्काल बोरखेड़ा पुलिस को सूचना दी और गर्भवती महिला काे अस्पताल भिजवाया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। बाद में सामान्य हाे गया।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : कांस्टेबल भर्ती के नाम पर बेरोजगारों से हुई करोड़ों रुपए की ठगी, आईटीबीपी की नौकरी छोड़ चुका है आरोपी

# कपिल देव ने मौत की अफवाहों को किया खारिज, सामने आया उनका वीडियो, 11 नवंबर को करेंगे बात

# राजस्थान में पारित किया गया मास्क अनिवार्य विधेयक, बना ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

# फ्रांस में एक दिन में सामने आए 53 हजार नए मामले, WHO की चेतावनी - देश समय बर्बाद न करें, सख्ती करें

# कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर भी ना मानें खुद को सुरक्षित, रखें इन बातों का विशेष ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com